सफर कट जाएगा!
हम चले थे उनके साथ
कि सफर कट जाएगा
आँखों में सपने थे,
दिल में तरंगें थी,
बहुत कुछ कहना था उनसे
हिलोरें ले रही उमंगें थी!
शायद खुदा को कुछ और मंजूर था
मोड़ आया ऐसा कि
रास्ते अलग हो गए
जिस तरह चले थे, उनके साथ
की सफर कट जाएगा!
चले हैं सफर के साथ
कि वक्त कट जाएगा !!
कि सफर कट जाएगा
आँखों में सपने थे,
दिल में तरंगें थी,
बहुत कुछ कहना था उनसे
हिलोरें ले रही उमंगें थी!
शायद खुदा को कुछ और मंजूर था
मोड़ आया ऐसा कि
रास्ते अलग हो गए
जिस तरह चले थे, उनके साथ
की सफर कट जाएगा!
चले हैं सफर के साथ
कि वक्त कट जाएगा !!
टिप्पणियाँ