आज कौन सा डे है

मैं कुछ लिखकर उठी थी । दिमाग की सारी ऊर्जा लिखने में डाल दी थी.इसलिए उसने काम करना बंद कर दिया था।डेट और डे मुझे लिखना था,वो ध्यान में नहीं आ रहा था।मैंने जोर से सार्वजनिक तौर पर पूछा-आज कौन सा –डे है ?तभी बरामदे में कैरम में मशगूल मेरा ग्यारह वर्षीय भांजे ने तपाक से उत्तर दिया –रोज़ डे । मैंने आश्चर्य से पूछा- क्या??? ,उसने बडे भोलेपन से कहा –हाँ और लेख की पहली लाइन सुना दी। 7 फरवरी को रोज़ डे मनाया जाता है।मैंने उससे पूछा कि –तुम्हें कैसे मालूम,इससे पहले कि वह जवाब दे-उनके छोटे मियां ने और महत्वपूर्ण जानकारियाँ दे दी-मासी, 8 फरवरी को प्रोपोज डे और 9 फरवरी को चॉकलेट डे मनाया जाता है ।
मैं कुछ समझ पाती या कह पाती कि बडे मियां ने पूरे विश्वास के साथ अपने आई.क्यू के पुख्ता होने का सबूत दिया कि 10 फरवरी को टैडी डे और 12 फरवरी को किस डे है।मुझे तो ऐसा लग रहा था कि क्लास में मोस्ट टैलेंटेड बच्चों के सामने टीचर मेरी खाल उधेड रही हैं। उनका आत्मविश्वास और अचरज भरी मुस्कान देखकर यह अंदाजा सहज लगाया जा सकता था कि वे यही सोच रहे होंगे कि -हे भगवान! मासी को इतना भी नहीं पता ।अंत में दोनों बंधुओं ने अपनी इंटेलेजंसी का लोहा मनवाते हुए कहा कि 13 फरवरी को हग-डे और 14 फरवरी को वेलेंटाइन-डे मनाया जाता है।ये कहकर दोनों मुझे ऐसी नजरों से देखने लगे जैसे ये सोच रहे हों कि ये तो जन्मजात बच्चा भी जानता है और फिर आप तो इतनी बडी हैं तो भी कुछ नहीं आता.........
ऐसा लगा मानों उन जवाबों ने मेरे शिक्षित होने पर सवाल लगा दिया । इतने डे इसका अंदाजा लगाना भी मुश्किल है। मदर्स डे.फ्रेंड्स डे,ब्रदर्स डे,फादर्स डे,पेट्स डे और कुछ बीमारियों के नाम पर डे, और हमने स्कूल में पढा था नेशनल हॉली डे। बाकी डे और नेशनल हॉली डे में इतना फर्क है कि बाकी डे में लोग एक्टिव रहते हैं,और नेशनल हॉली डे में इनएक्टिव। इन डे में आम पब्लिक के साथ बाजार भी रंगीन हो उठता है ,बडे-बडे ताम-झाम होते हैं। यदि ये डे न आए तो कुछ कंपनियों का दीवाला निकल जाए,होटल और रेस्तरां मुँह चिढाने लगे। इन डे की वजहों से तो इन बाजारों के हैप्पी डे होते हैं नहीं तो यो कब के डेड हो चुके होते।
खैर जो भी हो खुशी का इजहार करने का एक नायाब तरीका। तभी मुझे ध्यान आया,मैं आफिस जाने के लिए लेट हो रही हूँ। मैं पेपर समेट रही थी,कि डे वाला कॉलम खाली पाया ,फिर जोर से अपना मुँह खोला ही था कि –मेरी नजर मोबाइल पर पडी जहाँ ट्यूज़ डे लिखा था। फौरन नोट किया। और ठान भी लिया कि अब हर डे पूछूँगी कि आज कौन सा डे है जब तक पूरे 365 डे का ब्यौरा न मिल जाए।

टिप्पणियाँ

विजय प्रताप ने कहा…
अच्छा ज्ञान बघारा है. आज से मै भी तुमसे ही पूछूँगा आज कौन सा डे है ?
बेनामी ने कहा…
blog padhane ki aadat hai, so pursat me aapako padha achha laga...
mera aasman ने कहा…
अच्छा लिखा है पढ़कर मजा आया... एक दिन ऐसा आएगा कि इतने डे सैलिब्रेट किए जाएंगे कि ३६५ दिन भी कम पड़ेंगे... मैंने अपना लेख बिना पढ़े ही पोस्ट कर दिया था जिसके लिए मेरे पास शिकायतें पहुँची हैं... आगे से गुस्ताखी नहीं होगी
बेनामी ने कहा…
bahoot badhiya
tilakjha ने कहा…
day in n day out still there is a day!!!

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

फिर वो रात कब आएगी.........

क्या राहुल वाकई मर गया

सलाह एक हमारी मानो